Monday, June 3rd, 2024

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे जॉनी

चेन्नै
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) ने शुक्रवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भारत (India vs England) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद टीम से जुड़ेंगे। बेयरस्टो को शुरू में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया था, लेकिन थोर्प ने कहा कि वह चेन्नई में 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

थोर्प ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'वह पहले टेस्ट के बाद टीम शामिल होंगें।' बेयरस्टो को वैसे तो दूसरे टेस्ट के बाद टीम में शामिल होना था लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। पहले दो टेस्ट के लिए बेयरस्टो को आराम देने के इंग्लैंड के फैसले की कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। वह श्रीलंका में अपनी पिछली सीरीज के दौरान कप्तान जो रूट के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 4 =

पाठको की राय